अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज प्रांगण मे शुक्रवार को महान विचारक स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर छात्र छात्राओ के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
12 जनवरी को बाबू हरिकांत स्मारक बल भारती इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष, एम.एल.के. कालेज थे। कालेज प्रबंधक डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपनी सादगी, अपने जीवन को भारतीयता के महान मूल्यो एवं विश्व पटल पर भारतीय जीवन शैली को स्थापित करने का उनके द्वारा महान कार्य किया गया। कार्यक्रम मे डा0राकेश चन्द्रा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव व बंशीधर मिश्र ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता मे प्रांजल, मांडवी, अंशिका, स्नेहा, खुशी, करन ने अपने अपने विचार रखे। डा0 राजीव रंजन ने अपने संबोधन मे स्वामी विवेकानंद को विश्व का महान विचारक एवं भारतीय सांस्कृति को विश्व मे स्थान दिलाने वाला महान व्यक्तित्व बताया । सभी प्रतिभागी छात्रो को प्रमाण पत्र एवं मिष्ठान देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ