अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 जनवरी को बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर जनपद बलरामपुर द्वारा नये पेराई सत्र 2023-2024 के लिये सरकार द्वारा निर्धारित "राज्य परामर्शित मूल्य" के अनुसार पेराई सत्र के प्रारम्भ 18 नवंबर 2023 से लेकर दिनांक 12 जनवरी 2024 तक के बकाया (एरियर) का गन्ना मूल्य भुगतान 1157.38 लाख रुपये 29 जनवरी को तथा 18 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान भी 2528.45 लाख रूपये गन्ना किसानो के बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल्स किसानों की खुशहाली के लिये सदैव प्रतिबद्ध है। गन्ना मूल्य भुगतान में हमारी चीनी मिल गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में अग्रणी रहेगी । इस समय बसन्तकालीन गन्ना बुवाई का कार्य प्रारम्भ हो गया है जिसमें प्रति बीघा प्रति हेक्टे० अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिये कई कार्य किया जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि उंचास क्षेत्र में केवल को0-15023 एवं को0-0118 तथा निचास (जहां पानी भरता हो) क्षेत्र में केवल को०लख0-14201 प्रजाति की ही बुवाई करें । गन्ना बुवाई करते समय बीज शोधन कार्य हेतु 100 ग्राम बावस्टिन का 100 लीटर पानी में घोल बनाकर गन्ना बीज के दो आंख के टुकडे को भिगोकर शोधन करने के उपरान्त ही बुवाई करें । मिट्टी शोधन हेतु 2 ट्राली प्रति एकड़ की दर से सडी गोबर की खाद या प्रेसमड से बनी खाद में ट्राइकोडर्मा 4 किग्रा0 के मिश्रण को बुवाई के समय कूड़ में अवश्य प्रयोग करें । गन्ना बुवाई के उपरान्त खेत में पाटा का प्रयोग कदापि न करें । केवल 1 से 1.50 इंच मिट्टी लाईनों में गन्ने के ऊपर हाथ या कुदाल से मिट्टी डालकर ढक दें । गन्ना बुवाई कार्य तुरन्त प्रारम्भ कर 31 मार्च तक सम्पूर्ण बुवाई कर अधिक पैदावार लें । यह कार्य करने से आपके गन्ने का अच्छा जमाव होगा जो अच्छी पैदावार की पहली सीढी है । साथ ही कृषक भाइयों से अपेक्षा है कि वह चीनी मिल को साफ-सुथरा, जड़-पत्ती, अगोला रहित, ताजा गन्ना एवं सूखे बन्धन जैसे भलुही या पुवाल का प्रयोग करके गन्ना आपूर्ति करें तथा अपनी पर्ची की बैधता तिथि में ही गन्ना आपर्ति कर अपने बेसिक कोटा में वृद्धि करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ