अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 29 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावको के साथ बातचीत पर ‘‘परीक्षा पे चर्चा -पीपीसी‘ 2024 का 7वां संस्करण कशीदा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया । देश की राजधानी दिल्ली के भारतमंडपम, प्रगति मैदान में सुबह 11ः0 बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया । यूट्यूब चैनल की वेबसाइट पर विद्यालय मे प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को दिखाया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, विशिष्ट अतिथि डॉ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, स्वीप कोर्डिनेटर, नोडल अधिकारी एन0एस0एस0 बलरामपुर-श्रावस्ती एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर व समाज सेवी अतुल तिवारी उपस्थि रहे। मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा, का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बुके देकर व बैज लगाकर तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत व अभिनदंन किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया कि यह कार्यक्रम परीक्षाओं के प्रमुख प्रश्नों को संबोधित करेगा और इसका उद्देश्य हमारे भावी राष्ट्र निर्मिताओं के लिए अधिक आनंददायक और कम तनावपूर्ण सीखने का अनुभव बनाना है, उन्हे देश में विविध विकास के बारे में बताना है ।
मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने विद्यालय के प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया कि अध्यापकों का छात्रों का नाता कक्षाओं के पहले ही दिन से परीक्षा तक जीवन में चुनौती और प्रतियोगिता होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे हम किसी त्योहार को उत्सव के रूप में मनाते है उसी प्रकार हमें स्वयं को हर परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। इस पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का परीक्षा पे चर्चा-पीपीसी 2024 का आयोजन आज 29 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम् का सीधा प्रसारण पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज बलरामपुर में आप सभी को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ0 राजीव रंजन ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया कि हमें सबसे पहले अपने आपको दबाव को समझना होगा। दबाव अलग-अलग प्रकार के होते है। इन दबावों के लिए छात्र-छात्राओं, माता-पिता और अध्यापक अध्यापिकाओं को मिलकर काम करना होगा। मिलकर प्रयास करेंगे तो परीक्षा के समय में ऐसे प्रेशर से बचे रहेंगे। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापकगण में आशुतोष मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, राजमणि, लता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला के अलावा विद्यालय के कक्षा-9, 10, 11, एवं 12 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें यशी, स्नेहाशीष, आकृति, मान्या, अंशिका, फैजा, अतिका, आदित्य, वैभव, निखिल, अर्पित, अरशद, वैभव श्रीवास्तव, आरबिया, देवांशी, खुशी, आकांक्षा, रितिका, शास्वत, सौरभ, तनिष्का सहित तमाम छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारित लाइव प्रोग्राम को धैर्य पूर्वक देखा, सुना एवं उससे लाभान्वित भी हुये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ