अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 24 जनवरी को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान, बलरामपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं मुख्य अतिथि डॉ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, स्वीप कोर्डिनेटर, नोडल अधिकारी एनएसएस बलरामपुर-श्रावस्ती एमएलके पीजी कालेज, बलरामपुर ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को तिरंगे के साथ आने वाले मतदान हेतु शपथ दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक डा0 तिवारी ने समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं समस्त छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है।
उन्होने सुझाव दिया कि सभी नागरिक समान होने चाहिए। नेता विकास कार्यो में वोट मिलने का आधार बनाकर भेदभाव न करें। जाति-धर्म के आधार भी विकास कार्य नही होने चाहिए। जहां जरूरत हो वहां नाली, सड़क व जल निकासी के संग साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम किया जाए शहर में पार्क की स्थापना कराई जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। विकास कार्य में भेदभाव न किया जाए। मजहब व जाति के फेर मे पडे बगैर ऐसे नेता को चुनें जिसकी सोच सबका भला करने की हो। साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि आप सभी छोटे है किन्तु आप सभी लोग अपने माता-पिता, सगे-सम्बंधी तथा आस-पड़ोसं के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करें। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि केवल स्वंय मतदान न करें बल्कि आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आप सभी लोग मतदान करने अवश्य जायें एवं अपने सभी सगे सम्बन्धियों को इस बात का बोध कराएं की मतदान हमारा अधिकार है, इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य में शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित होकर मतदान करनें का संकल्प लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ