Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीएमएस का एनुअल स्पोर्ट डे आयोजित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 जनवरी को सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज का एनुअल स्पोर्ट डे मनाया गया । एनुअल स्पोर्ट डे कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा किया गया । स्पोर्ट्स डे के अवसर पर सीएमएस ग्रुप के अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे सीएमएस बलरामपुर तथा सीएमएस तुलसीपुर के टीमों ने प्रतिभाग किया ।



प्रतियोगिताओं में गोला फेक, कबड्डी, लॉन्ग जंप, वॉलीबॉल, रस्सा कसी, खोखो, बैडमिंटन तथा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएमएस इंटर कॉलेज बलरामपुर के प्रधानाचार्य के पी यादव ने बैटिंग करके किया । क्रिकेट के बेहद रोमांचक मुकाबले में बलरामपुर की टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की । सीएमएस बलरामपुर की टीम ने ट्रांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवरों के खेल में महज 7 ओवर में ही 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जवाब में फील्ड पर उतरी सीएमएस तुलसीपुर की टीम ने कडा संघर्ष करते हुए 10 ओवरों के आखिरी गेंद तक केवल 40 रन ही बना सकी । रास्साकशी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व कबड्डी में बलरामपुर की टीम विजई रही । सीनियर वर्ग के गोला फेंक में प्रथम तथा द्वितीय स्थान बलरामपुर की टीम ने प्राप्त किया । वहीं जूनियर वर्ग में भी प्रथम व द्वितीय स्थान बलरामपुर की टीम ने हासिल किया । लंबी कूद के सीनियर वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान बलरामपुर तथा जूनियर वर्ग में भी प्रथम व द्वितीय स्थान बलरामपुर की टीम ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता के निर्णायक हसन कुरैशी, लेफ्टिनेंट मदनलाल नवीन पाल, अर्पण पांडे, योगेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव व मोहम्मद सलमान ने बखूबी निभाया । सभी विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनकी प्रतिभा को और बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य के पी यादव ने आए हुए सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल का अभिनंदन एवं स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सीएमएस इंटर कॉलेज बहराइच के प्रधानाध्यापक आरपी पाण्डेय व सशांक यादव सहित विद्यालय के अध्यापक, खिलाड़ी छात्र-छात्राएं तथा खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे