अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
25 जनवरी को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों को मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय मे कला प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज ) जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया। विद्यालय में अपने बच्चों के समूह को मतदाता जागरण रैली के लिए भेजा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जन जागरण अभियान के तहत विद्यालय ने अपने विशेष कार्यक्रम में आए हुए विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों को एवं जन सामान्य को जागरूक करने हेतु विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने शपथ दिलवाई।
विद्यालय प्राचार्य ने अपने अभिभाषण में बच्चों को अपनी भूमिका निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान हेतु जन जागरण करते हुए लोगों को एवं अपने परिवार के सदस्यों को मतदान के दिन सर्वप्रथम मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। विद्यालय समन्वयक आफाक के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता मे कक्षा 8 आख्या द्विवेदी, निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 6 अर्पण त्रिपाठी एवं कक्षा 9 के अनुभव मिश्रा, क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 के रिषभ पटेल एवं यश प्रताप मिश्र अव्वल रहे। इन सभी बच्चों को प्रतियोगिता के उपरांत समन्वय श्री राजेश जायसवाल एवं श्री आपका हुसैन ने प्रमाण पत्रों के साथ पुरस्कार वितरित किए । कार्यक्रम की इंचार्ज समन्वयक आफाक हुसैन के साथ-साथ आनंद तिवारी, आकांक्षा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ