अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमो की परीक्षा बुधवार को प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन लगभग 975 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने 3 जनवरी को बताया कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार, संगीत, योगा, टेलरिंग एंड एम्ब्रॉइडरी, एकाउंटेंसी एंड ऑडिटिंग, फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन, फिजिकल फिटनेस एंड जिम ट्रेनर, फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, फ़ूड प्रोसेसिंग एंड कुकिंग, ब्यूटिशियन, कंप्यूटर स्किल व लीगल सर्विसेज असिस्टेंस की पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। पाठ्यक्रम का संचालन रोजगारपरक पाठ्यक्रम प्रभारी प्रो0 एस पी मिश्र के निर्देशन में संचालित हो रहे हैं। इस पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक दृष्टिकोण से समर्थ बनाने के लिए सहायक हो, इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। व्यवसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा 03 जनवरी से 06 जनवरी तक चलेंगी। परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में पत्रकारिता एवं जनसंचार, फिजिकल फिटनेस एवं जिम ट्रेनर, टेलरिंग तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लगभग 332 तथा द्वितीय पाली में योग, फ़ूड प्रोसेसिंग, संगीत व कुकरी के लगभग 643 सहित कुल 975 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ