अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय के आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में अन्य विद्यालयों की तरह ठंडक की छुट्टी घोषित है । इसके बावजूद भी विद्यालय प्रबंधन बच्चों की पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से सतर्क व संवेदनशील दिखाई दे रहा है । विद्यालय प्रबंधन ने छुट्टी के दौरान भी बच्चों के हित में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया है ।
आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह ने 3 जनवरी को बताया कि शासन के नियमानुसार परिषदीय विद्यालय 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद किए गए हैं । इसके अलावा पूर्ण निर्धारित नियमों के हिसाब से अधिकांश अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भी ठंडक की छुट्टी घोषित की है । इसी क्रम में पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भी अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के पढ़ाई में अवरोध उत्पन्न ना हो इसके लिए आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में अवकाश के दिनों में भी विद्यालय के शिक्षक बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं, ताकि ठंड की वजह से उनकी पढ़ाई बंद ना हो। डॉक्टर सिंह ने बताया की हमारे स्कूल में सभी संसाधन मौजूद है अतः हमने यह निर्णय लिया कि ठंडी की इन छुट्टियों में भी बच्चों की पढ़ाई को नियमित रूप से जारी रखेंगे ताकि उनकी पढ़ाई ब्रेक ना हो और वह अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकें। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट का अभ्यास कराया जा रहा है ताकि यह बच्चे वार्षिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ