अखिलेश्वर तिवारी
जनपद मुख्यालय के वीर विनय चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के तत्वाधान मे राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व रविवार को प्रसाद वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अभाविप जिला सह प्रमुख डॉ एमपी तिवारी ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने बताया की राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक दिन पूर्व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है। हम सभी का सौभाग्य है की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। पूर्व जिला संयोजक गौरव द्विवेदी ने बताया हम धन्य है की इस पुनीत अवसर को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो हमारे पूर्वजों का सपना था उसे हम साकार होते हुऐ देख रहे है। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक जयशंकर मिश्रा, जिला संगठन मंत्री हिमांशू मिश्रा, प्रांत संगठन मंत्री बनबासी कल्याण आश्रम सचिन, पूर्व प्रांत सह मंत्री अभिषेक, तहसील संयोजक हिमांशु सिंह, एमएलके कॉलेज मंत्री शिवम दूबे आदि अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ