अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 26 जनवरी, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘गणतन्त्र दिवस‘ मनाया गया। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ,कोषाध्यक्षा मीता तिवारी व उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी नें प्रातः ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया। इसी क्रम में तिरंगे झंडे को मार्च पास्ट द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र छात्रायें तथा समस्त स्टाफ नें देश के महान विभूतियों महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार भगत सिंह तथा बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर धूप अगरबत्ती तथा पुष्प अर्पण करके नमन किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी व उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र छात्रायें तथा समस्त स्टाफ ने एक भारतीय नागरिक होने के कारण राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के लिए संकल्पबद्ध होकर शपथ ग्रहण किया।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बताया कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगाकर बनाया गया संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्रात्मक देश घोषित किया गया। हमारे देश की आजादी किसी भी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुई बल्कि हमारे देश की आज़ादी में बहुत सारे देश भक्तों नें अपनी कुर्बानी देकर आजाद कराया। देश भक्तों ने अपने देश को गुलामी की जंजीरो से अधिक दिनों तक बंधा न देख सके अपने देश को आज़ाद कराने के लिए उन्होने अपने प्राण तक त्याग दिये उनके बलिदानों के आगे अंग्रेजों को अपने घुटने टेकने पड़े और उन्होने भारत को आज़ाद कर दिया। गणतन्त्र दिवस के दिन हम इन महान पुरूषों के बलिदान को याद करते हुये यह प्रेरणा लेते है कि हम प्रत्येक भारत वासियों को भारत के शहीदों से यह सीख लेनी चाहिए और अपने देश को ऊँचाईयों तक पहुँचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए तथा हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे।
‘‘गणतन्त्र दिवस‘ के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत देशभक्ति गीतों पर एकल नृत्य, समूह नृत्य, भाषण तथा फैन्सी ड्रेस प्रस्तुत किया गया। जिसमें एकल नृत्य गीत-सुनो गौर से दुनिया वालों नामक गीत पर कक्षा-9 के गौरव, गीत-लहरा दो नामक गीत पर श्रृष्टि श्रीवास्तव ने एक सुन्दर सा देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। समूह नृत्य के अन्तर्गत क्रमशः गीत-जहां पांव मे पायल नामक गीत पर कक्षा-3 की छात्राओं में मरियम, मेधावी, रत्नप्रिया, आरोही, अनुष्का, मानवी, श्रेया एवं सौम्या, गीत-चक दे इंडिया नामक गीत पर कक्षा-6 की छात्राओं में आराध्या, सिमर, नित्या, दिव्यांसी, श्रेयशी, आयुशी, गीत-लंदन देखा नामक गीत पर एल0के0जी0 की छात्राओं में श्रद्धा, अविका, परिशा, देवांशी, तुलसी, इलमा, अनन्या एवं क्षितिजा, गीत- मैसप गीत पर कक्षा-7 की छात्राओं में सिद्धी, अकांक्षा, आराध्या, अदिती, तान्या, नित्या एवं सौम्या, गीत-तेरी मिट्टी में मिल जांवा नामक गीत पर कक्षा-6, 8 एवं 9 की छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। एकल नृत्य-गीत-जलवा-जलवा नामक गीत पर सांझ श्रीवास्तव ने मनमोहक प्रस्तुति दी। भाषण के अन्तर्गत कक्षा-1 से 5 तथा छात्र-छात्राओं ने गणतन्त्र दिवस पर मरियम, सौम्या अनुष्का मानवी, श्रृष्टि, रत्नप्रिया, अकर्ष, प्रशान्त, श्रेष्ट, अर्सलान, अनुराग, श्रद्धा, मिसिता, मानव, रूद्र, सर्वेश ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। फैन्सी ड्रेस के अन्तर्गत आरोही, आस्था (रानी लक्ष्मीबाई), आराध्या (भारत माता) अनन्या (इंदिरा गांधी) मनस (सुभाष चन्द्र बोस), वर्णित (पं0 जवाहर लाल नेहरू), श्लोक (महात्मा गांधी), आदित्य (भगत सिंह), आलिया (रानी चिन्नमा) का बहुत ही सुन्दर अभिनय किया।
‘‘गणतन्त्र दिवस‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेयए राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापकगण में आशुतोष मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, दिव्या पाण्डेय, अपर्णा पटवा, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, कृष्णा गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित होकर ‘‘गणतन्त्र दिवस‘ को मनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ