अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में गुरुवार को सांस्कृतिक समिति व अंतर संकाय विविधा प्रतियोगिता के संयोजकों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थापक सप्ताह समारोह 31 जनवरी से 07 फरवरी तक सफलतापूर्वक आयोजित करने पर मंथन हुआ।
4 जनवरी को सांस्कृतिक समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि आदि संस्थापक महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले संस्थापक सप्ताह समारोह के दौरान विविध सांस्कृतिक, बौद्धिक व रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है, जो उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने 31 जनवरी से 07 फरवरी तक होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की। 31 जनवरी को आशुभाषण व एकल नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । समारोह का समापन 07 फरवरी को प्रकाशोत्सव के साथ किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह, प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 एस पी मिश्र, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ विमल वर्मा, डॉ तारिक कबीर, डॉ बी एल गुप्त, डॉ रमेश शुक्ल, डॉ राम रहीस, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ पी एन पाठक, डॉ के पी मिश्र, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व मणिका मिश्रा मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ