अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी लगातार प्रदेश तथा देश में आयोजित हो रहे प्रतिस्पर्धा में अपना लोहा मनवा रहे हैं ।एक बार फिर बलरामपुर जिले के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक जीत कर जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है । मंगलवार को स्वर्ण पद हासिल कर घर लौटने पर ताइक्वांडो संघ द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।
2 जनवरी को वाराणसी में आयोजित काशी कप राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर घर वापस लौटने पर ताइक्वांडो संघ द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । वाराणसी में आयोजित हुई काशी कप राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलरामपुर ताइक्वांडो अकादमी के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया । सब जूनियर वर्ग में आध्यात्म पाल ने स्वर्ण पदक, अनमोल मौर्य ने रजत पदक, आयुष भाई पटेल ने स्वर्ण पदक, अमोल पटेल ने स्वर्ण पदक, तथा आदर्श मौर्य ने स्वर्ण पदक अर्जित किया ।जूनियर वर्ग में-मोहम्मद आपकी अन्सारी ने कांस्य पदक जीता, वहीं सीनियर पुरुष वर्ग में -आदित्य हितकारी ने स्वर्ण पदक अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया । वाराणसी के सनबीम स्कूल में 29-30 दिसम्बर तक आयोजित काशी कप सीजन 4 में बलरामपुर ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने लगातार चौथी बार उपलब्धियां अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वर्ष 2023 के समापन पर साल की अंतिम उपलब्धि अति महत्वपूर्ण रही है। कोच के रूप में कृष्ण कुमार पाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए टीम को पदक दिलाने में अपनी माहिती भूमिका निभाई। बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव आनंद शुक्ला ने टीम की अगुवाई करते हुए टीम को सफलतापूर्वक प्रतिभा करते हुए उपलब्धि अर्जित की। खिलाड़ियों के उपलब्धि पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल कयूम कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार कश्यप तथा डॉक्टर फसीउर-रहमान ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ