अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तीन सौभाग्यशाली लोगों को अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्री राम जन्मभूमि में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ।
अयोध्या जी में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए जिन महानुभावों को सौभाग्य प्राप्त हो रहा है उनमें बलरामपुर के शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी जिला मुख्यालय के हनुमानगढ़ मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास तथा श्री राम जन्म भूमि विवाद के पत्रकार र राजेंद्र सिंह को निमंत्रण प्राप्त हुआ है सभी को विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने स्वयं मिलकर निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है महंत महेंद्र दास ने बताया कि प्रभु राम तथा बजरंगबली हनुमान जी की कृपा से उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है । उन्हें काफी खुशी एवं गर्व है । इस मौके का इंतजार करोड़ो सनातन प्रेमी हिंदुओं का 500 वर्षों से रहा है, जो अब पूरा होने जा रहा है बलरामपुर के तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक अयोध्या जी जाएंगे । राम जन्मभूमि विवाद में पत्रकार रहे राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह काफी खुशी का मौका है । उन्हें 2019 में भी बड़ी खुशी हुई थी जब उनकी याचिका पर विजय का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया गया था । उन्होंने कहा कि उससे भी बड़ी खुशी मुझे अब हो रहा है कि जब श्री राम जन्म भूमि का मंदिर तैयार हो रहा है और उसमें प्रभु श्री राम 22 जनवरी को विराजमान होंगे । उन्होंने कहा कि वह समारोह में सम्मिलित अवश्य होंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ