अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 31 जनवरी को संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि संस्थापक सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम आप सभी के लिए लाभकारी हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम आपके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती हैं। छात्र-छात्राओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । आशुभाषण के संयोजक डॉ के पी मिश्र ने सभी का स्वागत किया। वहीं सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया।
निर्णायक डॉ अवनीन्द्र दीक्षित,डॉ स्वदेश भट्ट,व डॉ अभयनाथ ठाकुर ने तथ्यों, प्रस्तुतिकरण के आधार पर एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर के अंकित पाण्डेय को प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष की शुभि सिंह व मनीष कुमार शर्मा को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चुना गया । मणिका मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में बीए तृतीय वर्ष के मोहित कश्यप प्रथम, बीए प्रथम वर्ष के अभिषेक चौधरी द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष के कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की काजल प्रथम, एमए प्रथम वर्ष की सुलोचना द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की हर्षिता श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। डॉ अनामिका सिंह, डॉ स्वदेश भट्ट व मणिका मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन प्रियांश मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ आज़ाद प्रताप, डॉ बसंत कुमार, डॉ अरुण ,डॉ आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ रिंकू,डॉ सेंकी रुहेला, डॉ प्रखर त्रिपाठी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ