अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे भारत नेपाल सीमा पर तैनात 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था तथा चाक चौबंद बढ़ा दी गई है।
23 जनवरी को स्थानीय पुलिस एवं नौवी वाहिनी के सीमा चौकी खंगरानाका के जवानों द्वारा तुलसीपुर के लाल चौक व सीमा क्षेत्र सहित संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर एसएसबी के बल कर्मी व राज्य पुलिस ने मिल कर संयुक्त गस्त किए । सुरक्षा कर्मीयों ने भारत - नेपाल सीमा पर आने - जाने वाले व्यक्तियों से जांच मे सहयोग करने की अपील की । 26 जनवरी को लेकर एसएसबी बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र व बलरामपुर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी सतर्क हो गई है। सीमा क्षेत्र के चेक पोस्टों पर बल के अधिकारी, जवान व महिला कर्मीयों द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है, साथ ही बॉर्डर के चेक पोस्ट से लेकर सीमा पिलरों तक राज्य पुलिस संग संयुक्त गस्त किए जा रहे हैं। बल की महिला कर्मीयों द्वारा सीमा से आने जाने वाले महिलाओं की चेकिंग की जा रही है, तथा जवानों ने वाहनों व सामानों की तलाशी ली, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके,जिसके कारण भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ