अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया ।
12 जनवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन का कार्यक्रम संचालित किया गया । प्रशिक्षण में प्रतिवेदन के माध्यम से तीसरे दिन के अनुभवों को साझा किया गया । संदर्भ दाता डॉक्टर नित्यानंद चतुर्वेदी एवं डॉ चंदन पांडे ने जौहरी, विंडो व टायर एक्टिविटीज सहित अन्य एक्टिविटीज प्रशिक्षुओ से कराकर उनकी व्याख्या किया । साथ ही नेतृत्व क्षमता संवर्धन में इन एक्टिविटी के महत्व को भी विस्तार से बताया । प्रशिक्षु उप जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने भी प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए नेतृत्व क्षमता संवर्धन का महत्व बताया । डायट प्रवक्ता त्रिपुरारी पूजन ने भी प्रशिक्षकों को संबोधित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ