अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा 9वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती चौकी खांगरानाका के ग्राम फतवा में रविवार को 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
14 जनवरी को सशस्त्र सीमा वहिनी के सीमा चौकी खंगरा नाका के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फतवा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉक्टर भरत कुमार चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शत्रुघ्न लाल, क्षेत्रीय बन अधिकारी बनकटवा व ग्राम प्रधान कल्लू राम बनकटवा (फतवा) मजूद थे। मुख्य अतिथि ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है तथा इस प्रशिक्षण से सीमावर्ती गावों के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय व आय बढ़ाने में मदद मिलेगी । उन्होंने 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सशस्त्र सीमा बल के कर्मियो को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम के दौरान नितेंद्र प्रताप सिंह विद्यान स्किल एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा चलाये जा रहे, नागरिक कल्याण कार्यकर्मों की प्रशंसा करते हुए युवाओ को संबोधित किया और बताया कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों में यह प्रशिक्षण भविष्य में रोजगार का एक साधन बनेगा। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक सामान्य योगेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार व एसएसबी के जवानों सहित 30 प्रशिक्षु व ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ