अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में 12 जनवरी को 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा सीमा चौकी भगवानपुर कार्यक्षेत्र के सकरा गांव मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 युवा युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है l कार्यक्रम का शुभारंभ आर के तेजकुमार सिंह उप कमांडेंट द्वारा दीप प्रजजलित कर किया गया । कार्यक्रम के उपरांत आर के तेजकुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को भारत सरकार द्वारा चलाई गई नागरिक कल्याण कार्यक्रम की योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण तथा जन कल्याण कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी । साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के बारे मे बताया। उन्होने कहा कि इस कार्य से क्षेत्र के युवक, युवतियों को अपने गांव व समाज में रह कर ही रोजगार करने का अवसर मिलेगा । इस कार्यक्रम मे नौवी वाहिनी बलरामपुर के उप कमांडेंट डॉ.भरत कुमार चौधरी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनगर क्षेत्र मनोहर लाल धाडा, भगवानपुर पंचायत प्रधान अयोध्या प्रसाद, सुगानगर डगमरा प्रधान पलटू राम, भगवानपुर पंचायत सदस्य राकेश कुमार, कोहर गड्डी पंचायत प्रधान नीलम, मजदूर सभा जिला उपाध्यक्ष मशरूम आलम सिसवा, समाज सेवक इजहार अहमद सहित ग्राम के गणमान्य तथा बल के अधिकारी व जवान शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ