अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्वदेशी जागरण मंच एव स्वावलंबी भारत अभियान बलरामपुर द्वारा शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने झंडा दिखाकर छात्र छात्राओं द्वारा निकाले गए युवा उद्यमिता संकल्प यात्रा को रवाना किया ।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती अवसर को युवा दिवस के रूप में मनाया गया । स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान ने संयुक्त रूप से बाल भारती इंटर कॉलेज से छात्र-छात्राओं की रैली निकालकर लोगों को स्वदेशी सामानों को अपनाने तथा विदेशी सामानों विशेष कर चीन निर्मित समानो का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया ।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक वंशीधर मिश्रा ने बताया गया कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और 39 वर्ष की आयु में 4 जुलाई 1902 को उनका देहांत हो गया। 30 वर्ष की आयु में 11 सितंबर 1893 में शिकागो में उनके द्वारा दिया गया उद्बोधन था, जिसने पूरे विश्व में भारत के सनातन विचार धारा का परचम लहराया। समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर डॉ राजीव रंजन ने कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ । यही स्वामी विवेकानंद का देश व दुनिया के युवाओं के लिए संदेश था। जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच डॉ रवि कृष्ण मिश्रा द्वारा युवा उद्यमिता के महत्व को बताया गया।
बच्चों ने यात्रा में जब बाजार जाएंगे, सामान स्वदेशी लायेगे, चीन का जो यार है देश का गद्दार है जैसे नारो का उदघोष कर जन जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉक्टर राकेश चंद्रा, प्रधानाचार्य रमेश त्रिपाठी, राकेश धर द्विवेदी, बी वी सिंह, सौरभ पांडे व धर्मेश कुमार विद्यालय के अध्यापक अध्यापक गणित तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ