अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 11 जनवरी को भी मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल एवं फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अख्तर रसूल खान का कंबल वितरण का कार्य रात के अंधेरे में जारी रहा । वैसे तो सर्दी शुरू होते ही रातों को निकल के अपने मासूम बच्चों लकी, अली और वली पठान के साथ सर्द भारी रातों में लोगों को ढूंढ ढूंढ कर कम्बल ओढ़ाने का कार्य करते आ रहे हैं जो कि किसी से छिपा नहीं है ।
बहुत ही सराहनीय कार्य इनके द्वारा कई दिनों से किया जा रहा है, जिसकी सराहना सभी लोग कर रहे हैं । सेवा के क्षेत्र में चाहे वह फूड वितरण हो या असहाय नौजवात शिशुओं को चाइल्ड किट हो या कंबल वितरण हो या जरूरतमंदों को असहाय गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन एवं नॉर्मल डिलीवरी हो, निशुल्क मेडिकल कैंप दवा वितरण शाल कंबल वितरण असहाय बच्चों को किताबें कॉपी इनके द्वारा लगातार देखा जा रहा है, जिसको यह अपना कर्तव्य और सौभाग्य समझते हैं । आपको बताते चलें कि यह कार्य लगातार कई वर्षों से करते आ रहे हैं । खास तौर पर उनके बच्चे जो की उम्र में बहुत ही काम है वह भी उनके साथ सेवा के क्षेत्र में हाथ बटाते हैं जो की एक प्रेरणा देता है । हम इसकी जितनी भी तारीफ करें वह काम है ।
आज समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है । डॉक्टर अख्तर रसूल खान का कहना है कि उनका अपील है कि ईश्वर ने जिनको इस लायक किया है, वह आगे आए और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश करें, जिससे समाज में पिछड़ापन दूर हो सके ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ