अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में महीने के प्रथम सोमवार को अपनी सेवाएं देने पहुंचने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ जीनस इनिशिएटिव के संस्थापक डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव के साथ मिलकर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों, समाजसेवियों, शिक्षकों तथा बुद्धिजीवियों ने बलरामपुर जिले सहित पूरे मंडल को डिजिटल लिटरेसी मे सशक्त करने का संकल्प लिया है । उन्होंने सोमवार को पर्यटक आवास गृह में नगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों, शिक्षको, बुद्धिजीवियों तथा समाजसेवियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया ।
1 जनवरी को डिवाइन हार्ट स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के पूर्व डायरेक्टर जीनस इनीशिएटिव के संस्थापक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने प्रबुद्ध वर्ग के साथ पर्यटक आवास गृह में बैठक कर देवीपाटन मण्डल को डिजीटल साक्षर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हमे देवीपाटन मण्डल को शिक्षित व डिजीटल लिट्रेसी की ओर लेकर चलना है जिससे लोगों को डिजिटल साक्षर बनाकर रोजगार परक बनाया जा सके । जैनस इनीशिएटिव के संस्थापक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के प्रबुद्ध वर्ग के बीच कहा कि देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों को शैक्षिक तथा डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है । उन्होंने कार्य भी बृहद स्तर पर शुरू कर दिया है। एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डा राजीव रंजन ने कहा कि देवीपाटन मण्डल में बलरामपुर के ऊपर पिछड़े जनपद के टैगलाइन लगा हुआ है, जिसे हम सभी साथ मिलकर दूर कर सकते है ।मण्डल में डिजिटलीकरण पर जोर देना होगा जिससे लिट्रेसी से ई-लिट्रेसी की ओर कदम बढ़ाया जा सके। डा प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि जनपदों मे संभावनाएं बहुत है, बस यहां अवसर उपलब्ध कराने व करने की जरूरत है। उन्होंने मौजूद प्रबुद्ध वर्ग से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की। इस अवसर पर डॉ वाई पी गुप्ता, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ देवेश श्रीवास्तव, डॉ कौशल्या गुप्ता, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, रोटरीयन प्रदुम्न सिंह, रोटेरियन अमरजीत सिंह, अनिल अग्रवाल एव पंकज सिन्हा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ