Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गुरु गोविंद सिंह जयंती पर प्रतियोगिता आयोजित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 17 जनवरी, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘गुरू गोविन्द सिंह जयंती‘‘ मनायी गयी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी नें गुरू गोबिंद सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया ।


प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें गुरू गोविन्द सिंह के जीवन परिचय एवं उनके आदर्शों के बारे में छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया कि सिख्खों के दशम गुरू श्री गोविन्द सिंह जी की जंयती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। सिखों के गुरू गोबिंद सिंह जी ने साल 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। यह सिखों के इतिहास की सबसे अहम घटना मानी जाती है। गुरू गोबिंद सिंह ने ही गुरू परंपरा को समाप्त करते हुए गुरू ग्रंथ साहिब को सिखों का गुरू घोषित किया था। गुरू गोबिन्द साहिब ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा करते हुए सच्चाई की राह पर चलते हुए ही बिताया। गुरू गोबिंद सिंह जी ने गुरू प्रथा को समाप्त किया और गुरू ग्रंथ साहिब को सर्वोच्च बताया जिसके बाद से ही ग्रंथ साहिब की पूजा की जाने लगी और गुरू प्रथा खत्म हो गई, ये सिख समाज में काफी बड़ा पड़ाव माना जाता है। साथ ही गोविंद सिंह जी ने खालसा वाणी- ‘‘वाहेगुरू जी का खालसा, वाहेगुरू की फतह‘‘ का मंत्र भी दिया। खालसा पंथ की रक्षा के लिए गुरू गोबिंद सिंह जी मुगलों और उन सहयोगियों से कई बार संघर्ष किया। केवल 9 साल की उम्र में दुनिया के सबसे ताकतवर समुदायों में से एकता की कमान संभालने वाले गुरू गोबिंद सिंह केवल वीर ही नहीं थे, बल्कि वे भाषाओं के जानकार और अच्छे लेखक तथा कवि भी थे। उन्हें संस्कृत, फारसी, पंजाबी और अरबी भाषाओं का ज्ञान था। उन्होनें कई ग्रंथों की रचना की, जो सिंख समुदाय में आज भी चाव से पढ़े जाते है । ‘‘गुरू गोविन्द सिंह जयंती‘‘ अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता मे आदिती भार्गव, आराध्या मिश्रा, स्नेहाशीष श्रीवास्तव, पूर्वी गुप्ता, यशी पाण्डेय, मान्या श्रीवास्तव, रिदा फातिमा, नाजरीन बानों एवं विभा प्रजापति नें ‘‘गुरू गोविन्द सिंह के बारे में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा अध्यापकगण में आशुतोष मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, प्रियंका मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, कृष्णा गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला उपस्थित होकर ‘‘गुरू गोविन्द सिंह जयंती‘‘ को मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे