Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सम्मानित करने की संख्या 200 हुई पार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आर्य वीर दल के प्रांतीय संयोजक अशोक आर्य द्वारा चलाई जा रही सम्मान की श्रृंखला 2 शतक पूरी हो चुकी है । सोमवार को देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी को सम्मानित किया गया । इसी के साथ सम्मान की श्रृंखला 200 पूरी हो गई है ।


आर्य वीर दल के प्रदेश प्रचार मंत्री अशोक आर्य ने 29 जनवरी को बताया कि महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष 12 फरवरी को दिल्ली में प्रथम आहुति देकर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया था । साथ ही आर्य समाज तथा केंद्रीय मंत्रियों व कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को सदस्य नामित करके 97 लोगों की समिति गठित करके गजेट जारी कर दिया । प्रधानमंत्री जी की इच्छा के अनुसार जहाँ पूरे देश में विविध कार्यक्रम चल रहे हैं, वहीं आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश प्रत्येक कमिश्नरी मुख्यालय पर 200 कुंडीय यज्ञ तथा 200 आर्य वीरों को शस्त्र और शास्त्र का प्रशिक्षण दे दे रहा है । मण्डल के 200 साधु संतो, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाज सेवियों व पत्रकारों को सत्यार्थ प्रकाश तथा महर्षि दयानंद का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित कर रहा है । आर्य वीर दल देवीपाटन मंडल द्वारा 3 दिसंबर को ही 200 कुंडीय यज्ञ तथा 200 आर्य वीरों का प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तथा मंडल के सभी सांसद व विधायको के साथ मंडल कमिश्नर, डीआईजी, जिला जज गोंडा, जिला जज बलरामपुर, जिलाधिकारी गोंडा, जिलाधिकारी बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक गोंडा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, कारागार अधीक्षक गोंडा, कारागार अधीक्षक बलरामपुर, संतों, अध्यापकों, डॉक्टरो तथा पत्रकारो सहित 198 को स्मृति चिन्ह व सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया जा चुका था । उन्होंने बताया कि देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी व एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह तथा मीडिया को सम्मानित करने के साथ सम्मानित होने वालों की संख्या भी लक्ष्य 200 को पूरा करके ऊपर पंहुच गई है । आज के कार्यक्रम में अन्य लोगों के अतिरिक्त आर्य वीर दल की ओर से पूर्व कमिश्नर उत्सवानंद मिश्र, संकटानंद मिश्र, सेतु बंधु त्रिपाठी, आनंद तिवारी, विजय प्रताप शुक्ल, चंद्र प्रकाश पांडे, सुरेश कुमार मिश्र, पवन तिवारी, आदित्य पाण्डेय, पीयूष गुप्ता, शिवम बघेल, शुभंकर सिंह व शशि भूषण शुक्ल क्रांति सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे