फराज अंसारी
बहराइच 31 जनवरी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अन्तर्गत जनपद में प्रदाता रामा इन्फोटेक प्रा.लि. द्वारा चाकूजोत में संचालित आवासीय कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर कुल 80 प्रशिक्षु जिसमें 45 बालक व 35 बालिका प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। निरीक्षण के समय आवासित सभी 80 प्रशिक्षु उपस्थित पाये गये। सीडीओ ने आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्था के साथ कक्ष-कक्षों का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि स्थानीय आवश्यक्ताओं को मद्देनज़र रखते हुए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाये ताकि उनका बेहतर से बेहतर प्लेसमेन्ट हो सके।
प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने आवासीय प्रशिक्षुओं को स्टेशनरी व ड्रेस का वितरण किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं से रू-ब-रू होते हुए केन्द्र की व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था, खान-पान, प्रसाधन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं स्वावलम्बी बनने के साथ-साथ दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी राधेश्याम, जिला कौशल प्रबन्धक रविशंकर पाठक जिला कार्यकम प्रबन्धक भानु प्रताप, सेन्टर प्रबन्धक ललित सहित सहित कौशल प्रशिक्षक मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ