श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के मंदिर में सामूहिक चालीसा पाठ के साथ किया भजन संकीर्तन
अभय शुक्ला
लखनऊ। हनुमान सेतु स्थित मंदिर में मंगलवार को श्रीरामचरितमानस राष्ट्रीय ग्रन्थ संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व श्रीराम भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। समिति के पदाधिकारी राष्ट्रीय संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में श्रद्धालुओं के साथ हनुमान जी के मंदिर में पहुंचे और श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ का वैदिक पूजन अर्चन किया। राष्ट्रीय संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि श्रीराम नगरी अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में श्रीरामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित किये जाने का संकल्प प्रस्ताव पारित कराया जाना चाहिए। श्री ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सनातन संस्कृति की वैश्विक संरक्षा के लिए सरकार श्रीरामचरितमानस, श्रीमदभागवतगीता तथा श्रीबाल्मीकि रामायण जैसे पवित्र ग्रन्थों का निहित स्वार्थ में अनादर एवं अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ संविधान में राजद्रोह के दण्ड का प्राविधान लाया जाये। उन्होनें श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति की संरक्षा में योगदान के लिए नियमित रूप से मानस ग्रन्थ के पाठ एवं पूजन अर्चन को लेकर जागरूकता प्रदान की। श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए श्रीराम वंदना की स्तुति के साथ हिन्दू देवी देवताओं का राजनैतिक स्वार्थ में अनादर करने वालों को भगवान से सदबुद्धि दिये जाने की भी प्रार्थना की। कार्यक्रम का संयोजन उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आनन्द त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी महेश, हिमांशु शुक्ला, शिवांक, टीपी त्रिपाठी, महेन्द्र शुक्ला, डीपी सिंह, ज्योत्सना, पं. सुधीर मिश्र, पं. रामसेवक त्रिपाठी, पं. रमेशचंद्र मिश्र भी सहभागिता देते दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ