वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: जनपदीय अफीम कोठी सभागार मे अटेवा पेन्शन बचाओ मंच द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.विनोद त्रिपाठी तथा संचालन जिला सहसंयोजक सुरेन्द्र विमल ने किया।
कार्यक्रम मे जनपद प्रतापगढ़ के पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित करते हुए अटेवा परिवार गौरान्वित महसूस करता है। कार्यक्रम मे सी.पी.राव जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर अटेवा जिस तरह से संघर्ष कर रहा है।उसमे इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहता है।पार्वती विश्वकर्मा- जिला संयोजिका ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को पत्रकार भाई अपनी लेखनी से धार देते हुए गति दी है। जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को को मतदाता पेंशन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।उमेश मिश्र जिला महामंत्री ने कहा कि अटेवा आज सम्पूर्ण भारत का विशालतम संगठन बन चुका है। पुरानी पेंशन की लडाई के लिए सभी शिक्षक, कर्मचारी अटेवा के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे है।वेद प्रकाश "आर्यनवेद" प्रदेश आईटी सेल प्रभारी ने कहा कि सभी साथी ट्वीटर पर अपना एकाउंट जरूर बना ले और संगठन द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे ट्वीटर अभियान में सभी अनिवार्य रूप से सम्मलित हो और राष्ट्रीय अध्यक्ष व एक दूसरे को अवश्य फॉलो करें और#NPSनिजीकरण भारतछोड़ो पर प्रतिदिन 2-4 शब्द अपने सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर लिखते रहे।अध्यक्षता कर रहे डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक ने लोकतंत्र के प्रमुख स्तम्भ पत्रकार बन्धुओं को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अटेवा के संघर्षों और पुरानी पेंशन पर हमेशा मीडिया ने प्रमुखता देती रही है।जनपदीय कार्यकारिणी को 12 से 24 जनवरी तक अटेवा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक टीम के साथ विभिन्न कार्यालयों, कालेजों आदि मे पहुंच कर अटेवा के संघर्षों को पहुंचाए।जयराम यादव ने कहा कि 4 फरवरी को#RunForOPS कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक साथी लखनऊ पहुंचेगे।कार्यक्रम मे शोभा शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, डा.सुंदरम् श्रीवास्तव, विश्वदीप सिंह, रमेश गौड, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार विंद, संजय कुमार, राजेश कुमार यादव, धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, अमरनाथ, ओंकारनाथ, सौरभ मिश्र, बसंतलाल, रामलाल गुप्ता, राकेश कनौजिया, सुशील कुमार दद्दू,जयराम यादव, नशीमा बानो एंव संगीता विश्वकर्मा आदि ने विचार ब्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ