Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया के कोनिया चौराहे पर स्थित शराब भट्ठी के सामने खुली दुकान बनी विवादों की जड़



आपस मे भिड़े शराबियों की सूचना मिलते ही पहुचे थानाध्यक्ष ने कसा शिकंजा,दुकानदार को लगाई फटकार

कमलेश

खमरिया खीरी:खमरिया कस्बे के कोनिया चौराहे पर स्थित शराब भट्ठी के सामने खोली गई मीट मछली अंडा की दुकान कुछ ही दिनों में विवादों की जड़ बन गई है। जहां शराब भट्ठी पर शराब लेने आने वाले शराबी काफी देर तक रुककर आये दिन विवाद कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार को देर सायं हो रहे विवाद की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने विवाद कर रहे शराबियों पर शिकंजा कसते हुए दुकानदार को कड़ी फटकार लगाई है।

सोमवार को क़स्बा खमरिया के कोनिया चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान पर शराब लेने आये कुछ शराबी भट्टी गेट पर मीट मछली अंडा की खुली दुकान पर रुककर आपस मे गाली गलौज करने लगे। विवाद बढ़ता उससे पहले ही सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचे खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने विवाद कर रहे शराबियों पर शिकंजा कसते हुए दुकानदार को भी कड़ी फटकार लगाई। वही अचानक पहुची पुलिस को देख कोनिया चौराहे पर भीड़ लगाकर खड़े लोग इधर उधर रफ़ूचक्कर हो गए। थानाध्यक्ष के द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर शांत करवाए गए विवाद को देख कस्बेवासियों ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा शुरू कर दी है। इस बाबत कोनिया चौराहे  के आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि शराब भट्ठी पर कुछ माह पहले लोग शराब लेने के बाद या तो घरों पर जाकर पीते थे या इधर उधर बन्द जगहों पर जाते थे,जिसकी वजह से विवाद नहीं होता था,पर कुछ ही माह पहले सेल्समेन ने अपने नजदीकी व्यक्ति को बुलाकर शराब भट्ठी के गेट पर ही मीट मछली,अंडा व अन्य सामान की बिक्री शुरू करवा दी जिसके चलते शराबियों ने वही खुलेआम पीना शुरू करते हुए आये दिन विवाद करना शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे