Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर में जंफर जोड़ते समय हुआ हादसा, शुरू हुई बिजली सप्लाई, तार में चिपककर युवक घायल



बिजली विभाग के नुमाइंदों की लापरवाही हुई उजागर,बचाव के लिए उपाय खोजना किए शुरू

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लौकाही ईसानगर में ट्रांसफार्मर में कटे जंफर जोड़ने के लिए शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़े स्थानीय लाइन मेन का हेल्फर अचानक शुरू हुई बिजली सप्लाई की चपेट में आकर खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको ग्रामीणों ने आनन फानन में सीएचसी धौरहरा भेजा जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लौकाही ईसानगर के मजरा चमारनपुरवा में गांव के समीप रखे ट्रांसफार्मर में कटे जंफर जोड़ने के लिए स्थानीय लाइन मेन सफ्फल ने पॉवर हाउस से शटडाउन लेकर अपने हेल्फर रोहित शुक्ला पुत्र रामनरेश शुक्ला निवासी कबिरहा मजरा दुबेपुरवा को खंभे पर चढ़ा दिया जहां कुछ ही क्षणों में बिजली सप्लाई शुरू होते ही रोहित तार में चिपक गया जिसको देख गांव में अफ़रातफ़री मच गई। कोई कुछ कर व समझ पाता उससे पहले वह खंभे से छूटकर नीचे गिर गया,जिसको ग्रामीणों ने तत्काल सीएचसी धौरहरा भेजा जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

शटडाउन होने के बावजूद शुरू हो गई बिजली सप्लाई,जिम्मेदारों ने बन्द किए अपने मोबाइल

लौकाही ईसानगर गांव पॉवर हाउस धौरहरा ग्रामीण में आता है जिस क्षेत्र   के लाइन मेन सिपाही लाल व सफ्फल निवासी धौरहरा है। बताया जाता है कि रोहित जंफर जोड़ने के लिए सफ्फल के जरिये पॉवर हाउस पर तैनात एसएसओ सुनील मौर्या से शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था,इससे पहले इसी लाइन पर एक अन्य जगह भी शटडाउन लिया गया था, जहां कार्य पूरा होते ही रोहित के शटडाउन को सभी भूल गए और अचानक बिजली सप्लाई शुरू कर दी जिसके चलते रोहित हादसे का शिकार हो गया। हादसा होने की जानकारी पाकर जिम्मेदार लाइनमेन सफ्फल,एसएसओ सुनील मौर्या व धौरहरा जेई विकास सिंह ने अपने मोबाइल बन्द कर अपने बचाव के उपाय खोजने में जुट गए,जिनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके नम्बर बन्द मिले। फिलहाल कुछ भी हो विभाग के नुमाइंदों की वजह से रोहित जिंदगी और मौत के बीच पहुच गया अब देखना यह होगा कि विभाग जिम्मेदारों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगा या पुनः पूर्व की भांति अभयदान देगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे