अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में मिशन नमामि सई के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने सई मइया की भव्य आरती उतारी। सई घाट पर आदि गंगा सई आरती में बडी संख्या में श्रद्धालुओं को जुटा देखा गया। सई घाट पर असंख्य दीप जले तो श्रद्धालु सई मां तथा भगवान भोले के जयघोष मे गोते लगाने लगे। कार्यक्रम के संयोजक मिशन नमामि सई के अध्यक्ष अनन्त कृष्ण मिश्र की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने सई मां का विधिविधान से पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम में श्रीरामचरितमानस राष्ट्रीय ग्रन्थ जागरूकता अभियान समिति के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सई आरती में शामिल श्रद्धालुओं को नदियों को प्रदूषण से मुक्त रखने का सामूहिक संकल्प दिलाया। बाबा धाम के महन्त विजय गिरि तथा पं. उपेन्द्र व आचार्य करूणा सागर तिवारी तथा पं. वीरेन्द्रमणि तिवारी ने सामूहिक मंत्रोच्चारण कर सई तट पर आरती ज्योति प्रज्ज्वलित करायी। कार्यक्रम के सह संयोजक रघुवर मिश्र व विशाल मिश्र ने आरती में शामिल श्रद्धालुओं का श्रीअभिषेक किया। आचार्य करूणा शंकर तिवारी ने सई मइया के महात्म्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पं. शिवनारायण शुक्ल, पं. विपिन शुक्ल, गिरिजाशंकर पाण्डेय, सुधीर तिवारी, त्रिभु तिवारी, अतुल मिश्र चंदन, शुभम श्रीवास्तव ने भी सामूहिक दीपोत्सव में सहभागिता निभायी। सई घाट पर जब दीप प्रज्ज्वलित हुए तो बाबा धाम सनातन धर्म व देवी देवताओं के जयघोष से गूंज उठा। बाबा धाम में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं में भी आरती देखने की उत्सुकता देखी गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ