अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। बेसहारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को दोपहर सैकडो की संख्या में गांव में मौजूद मवेशियो को विद्युत उपकेन्द्र परिसर में ले जाकर कैद कर दिया। विद्युतकर्मियों के बहुत समझाने के बाद ग्रामीणों ने वहां से मवेशियों को ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में कैद कर दिया। ग्रामीणों ने मवेशियों को गौआश्रय केन्द्र भेजवाये जाने की मांग उठायी है। विकासखण्ड रामपुर संग्रामगढ़ अन्तर्गत रामपुर बावली, पूरे जोधा, टोडरपुर, नेकनामपुर गांव के ग्रामीण बेसहारा मवेशियों से परेशान है। दिन रात बेसहारा मवेशी उनके खेतों में मौजूद फसल को नष्ट कर रहे हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी सुनवाई न होने पर शनिवार को दोपहर ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में गांव में विचरण कर रहे मवेशियों को इकटठा कर उन्हें विद्युत उपकेन्द्र रामपुर बावली परिसर में ले जाकर केैद कर दिया। इससे अनहोनी की आशंका में विद्युतकर्मी परेशान हो उठे। विद्युतकर्मियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने मवेशियों को वहां से हटाकर करीब सौ मीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरे जोधा के परिसर में ले जाकर कैद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों के स्वास्थ्य केंद्र में कैद होने की सूचना ब्लाक में दी गयी है। इन्हें शीघ्र ही गौआश्रय केन्द्र न भेजवाये जाने पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन के लिए भी बाध्य होंगे। बीडीओ अश्विनी कुमार सोनकर का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है। जानकारी करके मवेशियों को गौआश्रय केंद्र भेजवाये जाने की व्यवस्था की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ