वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ : कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अम्बेडकर चौराहे पर महिलाओं पर बढ़ते हुए उत्पीड़न आईआईटी बीएचयू की टॉपर छात्रा के साथ हुए रेप मामले में प्रशासन द्वारा हीला-हवाली किए जाने के विरोध में गोरखपुर के विनोद उपाध्याय के साथ कथित मुठभेड़ के विरोध में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी (प्रशासनिक अधिकारी) को सौंपा गया lज्ञापन देने के उपरान्त एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी ने एवं संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवम डॉ.नीरज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा ने "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का नारा देकर सत्ता हासिल किया मगर स्थिति ठीक विपरीत है ,आज बेटियों को भाजपा के लोगों से बचाना पड़ रहा है। पूरा देश देख रहा है किस तरह से भाजपा के अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीयों ने आईआईटी बीएचयू के छात्राओं के साथ रेप किया और छात्रा द्वारा आरोपियों को पहचानने के बाद भी भाजपा के लोगों ने आरोपियों को मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार में भेज दिया और उसके विपरीत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा बयान दिए जाने पर कि इस घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है मानहानि का मुकदमा कर दिया गया । 2 महीने बाद जब गिरफ्तारी हुई पूरे देश को मालूम हो गया कि इस रेप के पीछे भाजपा के लोगों का हाथ था और प्रदेश अध्यक्ष की बात सही साबित हुई। हम मांग करते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमे जल्द से जल्द वापस किए जाए और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे चलाकर जल्द से जल्द कठोरतम सजा दी जाए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इरफान अली एवम पी.सी.सी सदस्य डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि गोरखपुर के विनोद उपाध्याय को द्वेष की राजनीति से प्रेरित होकर कथित मुठभेड़ में मार दिया गया। इस मुठभेड़ से मुख्यमंत्री के एक विशेष वर्ग के प्रति कुंठित मानसिकता को दर्शाता है, हम इस मुठभेड़ की सीबीआईजांच की मांग करते हैं।ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ वी.के. सिंह, कोषाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सिंह,राम रतन तिवारी, संजय इस्तियाक, सूर्य प्रकाश शुक्ला, मो. असलम,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, कृष्ण कांत शुक्ला,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दानिश महबूब, अवध राज यादव, विश्वास सिंह, देवमणि पाण्डेय,सुधीर तिवारी,राम धन यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ