Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:पति-पत्नी के बीच सुलह होने के बाद भी पुलिस ने मांगी रिश्वत,एसपी ने किया निलंबित


प्राइवेट रसोईया के खाते में 1000 गूगल पे करने के बाद पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार लगाई गुहार,मिली न्याय 

पं. बी के तिवारी 

गोंडा। जनपद के थाना धानेपुर में तैनात एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है। थाने में तैनात दीवान ने पति-पत्नी के बीच विवाद विवाद होने के बाद मामले में सुलह होने पर  2000 रूपए की मांग की थी। जिसमें एक सिपाही ने पीड़ित से 1000 रूपए प्राइवेट भंडारी के मोबाइल नंबर पर गूगल पे करा लिया था। और मांग करते हुए चार हजार रुपये बाद में मांग कर रहा था। लेकिन पीड़ित असमर्थता व्यक्त करते हो बार-बार क्षमा मांग रहा था लेकिन संबंधित दीवानी एक नहीं सुनी और पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि रुपये नहीं दिए तो थाने में बंद करके बर्बाद कर दूंगा। दीवान की धमकी से परेशान होकर पीडित प्रेम प्रकाश निवासी बालदूपुरवा धानेपुर ने एसपी गोंडा से मिलकर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। प्रेम प्रकाश ने बताया कि उसके बड़े भाई अमरजीत का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसमें अमरजीत की पत्नी ने परिवार के कई सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया था।लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह समझौता हो गया। प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुकदमे में सुलह होने की जानकारी मिलने पर सिपाही हेड कांस्टेबल अविनेश कुमार पांडेय ने उसे थाने पर बुलाकर ₹2000 की मांग की। पीड़ित ने बताया कि रुपये के लिए उसे दिन भर थाने पर बैठा लिया गया।और थाने के प्राइवेट‌ भंडारी सरोज आजाद का मोबाइल नंबर देकर कहा कि तुम इस पर एक हजार रुपये का भुगतान भेजो। पीड़ित ने शाम तक किसी तरह से एक हजार रुपये का बंदोबस्त कर सरोज आजाद के खाते में गूगल पे कर दिया। इसके बाद सिपाही अविनेश ने उससे और चार हजार रुपये की मांग की। लेकिन रुपये देने में असमर्थता जताने पर पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि भुगतान नहीं किया तो थाने में बंद कर बर्बाद कर दूंगा। लेकिन ₹1000 देने के बाद 

सिपाही के चंगुल से मुक्त होते ही पीड़ित ने एसपी गोंडा विनीत जायसवाल से मिलकर पूरी घटना बताई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करायी तो आरोप सही पाया गया। जिससे शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने आरोपी हेड कांस्टेबल अविनेश कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है। घटना की बात जब पुलिस क्षेत्राधिकार शिल्पा वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि मामला मीडिया सेल पर नहीं आया है,तो यह पुष्टि इन ऑफिशल है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे