Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:ईवीएम के जरिए वोट की पारदर्शिता को लेकर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। आम चुनाव में ईबीएम मशीन की पारदर्शिता को लेकर बुधवार को स्थानीय तहसील सभागार में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम की मौजूदगी में तहसील आये लोगों के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी ईवीएम मशीन के जरिए मतदान की पारदर्शी प्रक्रिया को जांचा परखा। एसडीएम लालधर सिंह यादव ने लोगों को बताया कि ईवीएम मशीन के जरिए पड़ने वाला हर एक मत पारदर्शी हुआ करता है। उन्होने निष्पक्ष मतदान के मिशन में ईवीएम मशीन की कारगर उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी ईवीएम के जरिए पडने वाले मतों की विश्वसनीयता पर प्रकाश डाला। आईटीआई के प्रशिक्षक अशोक शुक्ला ने ईवीएम के जरिए मतदान की प्रक्रिया से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम का ंसयोजन निर्वाचन पटल के सहायक सुरेश यादव ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार पंकज, वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी यादव, देशराज यादव, मोनू पाण्डेय, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अमीन संघ के जिलाघ्यक्ष रज्जन सिंह, प्रदीप सिंह, राकेशकांत मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे