रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा के धानेपुर अंतर्गत श्री नगर बाबागंज में स्थित संत सहज वन इंटर कालेज के प्रांगण में शनिवार को मंडल स्तरीय पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह ने फीता काट कर मेले में आये पशु पालकों के पशुओं का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री द्विवेदी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की पशु पालक का मतलब केवल गाय भैंस पालने तक सिमित नही है। पशुओ के अन्य प्रजातियों के पालक भी पशु पालन विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीण स्तर से लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने तथा आर्थिक रूप से लोगो को मजबूत बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
इस मेले में डाक्टर ए. के कुशवाहा, मेला नोडल अधिकारी आई ए इस विजय त्यागी, प्रमुख प्रतिनिधि, श्री नगर प्रधान, पशु चिकित्सा अधिकारी पैरावेट सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ