Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यदि भारत को जानना है तो स्वामी विवेकानंद को पढ़ो :प्रखर मिश्रा

 


ओपी तिवारी 

गोंडा: शुक्रवार को युवाओं के प्रेरणा पुंज युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी  की जन्म जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मानती है आज विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा ज़िले की करनैलगंज इकाई ने करनैलगंज नगर में स्वामी जी के संदेश को प्रत्येक युवा के अंतर्मन तक संदेश पहुँचाने हेतु भव्य शोभा यात्रा एवं युवा संगम का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में करनैलगंज विधायक श्री अजय सिंह जी, मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा विभाग के विभाग संगठन मंत्री श्री प्रखर मिश्रा जी, एवं अभाविप अवध प्रांत के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष श्री रूपनारायण सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

करनैलगंज विधायक श्री अजय सिंह जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद जी वह युग पुरुष है जिनके आदर्शों पर एवं उनके दिखाए हुए मार्ग पर वर्तमान युवा को उनको आदर्श मानते हुए चलना चाहिए।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रखर मिश्रा जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहाँ 

तीस वर्ष का ज्योति पुंज था 

ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था 

मश्तक पर वो अरुणिम रेखा

चकित रह गया जिसने देखा 

मुझे गर्व है कि मैं उस विवेकानंद के भारत से आता हूँ  जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है जिन्होंने हमारी भारतीय सनातन संस्कृति का परचम विश्व पटल पर लहरा दिया। 

प्रखर जी ने बताया कि वर्तमान में युवा लगातार परिसरों से दूर होता जा रहा है इस दूरी को भरने के लिए ABVP ‘परिसर चलो’ अभियान चलायेगी जिसके अंतर्गत सभी परिसरों में रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों की परिसर में आने हेतु रुचि को बड़ाने का प्रयास करेंगे। 

वहीं ABVP के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष श्री रूपनारायण सिंह जी ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों एवं युवाओं के बीच कार्य करने एवं अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने वाला संगठन है विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर विद्यार्थियों एवं युवाओं के हृदय में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने का कार्य करता है विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र विद्यार्थियों का संगठन है जिसने अपनी स्थापना के अमृत महोत्सवी 75 वर्ष पूर्ण किए हैं और आज भी विद्यार्थियों की आवाज़ बनकर दृढ़ता से खड़ा है 

इस कार्यक्रम में अभाविप गोंडा ज़िले के संगठन मंत्री श्री रितेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सेवक रामजीलाल मोदनवाल ,प्रांत कार्यसमिति सदस्य मुकेश सोनी, नगर मंत्री रामानन्द मिश्रा ,ओम प्रकाश तिवारी ,आदर्श गोस्वामी ,अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे