गोंडा:अवैध रूप से सरकारी संपत्तियों में निर्माण कर बिल्डिंग खड़ी करने वाले व निर्माणाधीन भवनों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलने से हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया। जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली इलाके के महाराजगंज कॉलोनी के पास स्थित सरकारी गुरु तालाब की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कराया जा रहा था। इसके बाबत नगर पालिका परिषद ने निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण करने से रोका था। लेकिन निर्माण कार्य कर लिया गया। इसके बाद बीते सप्ताह पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुनः नोटिस जारी कर जमीन को खाली करने का निर्देश दिया था। लेकिन जमीन खाली नहीं होने के दशा में जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अवैध निर्माण को गिरवा दिया। भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी के पहुंचने से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
वही इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़े के पास गुरु तालाब की जमीन गाटा संख्या 1063, और 1072 पर लगभग बारह लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया है। इस जमीन का क्षेत्रफल 460 वर्ग मीटर से ज्यादा है। इसको आज कार्यवाही करके हटाया जा रहा है। इससे पहले इन लोगों को नोटिस दी गई है, दो तीन बार एनाउंस मेंट भी हो चुका है। जब इन लोगों के द्वारा नही हटाया गया, तो आज प्रशासन के द्वारा हटाया जा रहा है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान नगर पालिका द्वारा इनको रोका गया था लेकिन इन लोगों ने चुपके-चुपके निर्माण कार्य कर लिया। जहां भी सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे हैं उसको हटाया जा रहा है और हटाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ