Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलिया कलां में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस



नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता व विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन ने किया ध्वजारोहण

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी : तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष के०बी० गुप्ता  ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया छात्र छात्राओं और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया भारत माता के जयघोष के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश जोशी(उप-प्रबंधक) फाइनेंस बजाज हिन्दुस्तान पलिया एवं संजय शुक्ला (सह-प्रबंधक वित्त एवं लेखा बजाज हिन्दुस्तान) ने किया पुष्पार्चन प्रबंधक राम बचन तिवारी , सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह, सदस्य अभिषेक शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर व खण्ड पलिया के प्रचारक रणवीर सिंह ने किया। 

विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सुनीत मिश्र ने कराया प्रबंधक व सह-प्रबंधक ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सदस्य अभिषेक शुक्ल व राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने विशिष्ट अतिथि संजय शुक्ला और नगर प्रचारक को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सुंदर व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण , एकल गीत , अभिनय गीत,  नृत्य नाटिका आदि प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के मध्य नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा,  संदीप बंसल, राजीव गुप्ता सहित सभी को भी अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चांद कुमार जैन ने की विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी ने बोर्ड परीक्षा में 95+ अंक लाने के लिए सभी छात्र/छात्राओं , आचार्य/आचार्या एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और बताया कि विद्यालय का उत्तरोत्तर विकास ही हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के०बी० गुप्ता, आलोक मिश्रा, अमित महाजन, विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद, पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष विकास बाजपेई, महामंत्री अनुराग मौर्य ,प्रचार मंत्री अंकुर सिंह एवं  समस्त आचार्य आचार्या, कर्मचारी उपस्थित रहे। आये हुए समस्त महानुभावों का आभार प्रकट कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्या बीटू ने किया कार्यक्रम का समापन शान्ति मंत्र के साथ सम्पन्न हुआ तथा सभी का मुंह मीठा कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे