Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस



 ध्वजारोहण के बाद संविधान की ली गई शपथ,खमरिया थाने में बच्चों को सम्मानित कर थानाध्यक्ष ने किया पुष्कृत

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः  ब्लॉक,थाना,चौकी,चीनी मिल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,इण्टर कालेज एवं परिषदीय स्कूलों सहित किसान समितियों के साथ बीईओ कार्यालयों में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद प्रभातफेरियां निकाली गई व भारतीय संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान स्कूलों में बच्चों ने राष्ट्रगीतों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। वही थाना खमरिया में थानाध्यक्ष के द्वारा उत्कृष्ट बच्चों को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया।

देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,कालेज,स्कूल,थाना खमरिया, व ईसानगर के साथ चीनी मिल,किसान समितियों व ब्लॉक मुख्यालय,खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ साथ संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान क्षेत्र में प्रातः 9 बजे विद्यालयों के छात्रों के द्वारा प्रभात फेरियाँ निकाली गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष खमरिया निराला तिवारी ने शहीदों की कुर्बानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान और त्याग से आजादी मिली है,राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखना होगा। उन्होनें नई पीढ़ी को जागरूक करने का आह्वान किया तथा कहा कि लोगों को सकारात्मक सोच दे ताकि वे राष्ट्र के प्रति समर्पित हो।इसके अलावा उन्होंने ध्वजारोहण के बाद कई कालेजों से थाने पर आए छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरुष्कार भी दिए,जिसे पाकर छात्र छात्राओं में खुशी देखी गई। वही ईसानगर थाने पर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार,ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ दीपू ने बीडीओ नीरज दुबे के साथ व बीआरसी पर बीईओ अखिलानंद राय ने झंडारोहण कर संविधान की शपथ ली।

स्कूल-कालेजों में बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ प्रस्तुत की मनमोहक झांकियां

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज,श्रीमती कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ,हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया,बीबीएलसी इण्टर कालेज समेत अन्य स्कूल व कालेजों में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर देशभक्ति गीतों पर थिरकते हुए बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वही क्षेत्र के समस्त सरकारी स्कूलों में भी धूमधाम से प्रभात फेरियां निकालकर ध्वजारोहण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे