आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी-बाराबंकी ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में पलिया ताइक्वांडो एकेडमी लखीमपुर के कोच अरुण तिवारी के नेतृत्व में एकेडमी के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया,इस प्रतियोगिता में पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण पदक व 6 रजत पदक सहित 18 पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। पलिया के खिलाड़ी कुशाग्र प्रजापति और प्रवर अवस्थी ने ताइक्वांडो की दोनों विधाओं में जीतकर दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की, पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के अरनव गर्ग,विधान त्रिपाठी,कुशाग्र प्रजापति,आरव माहेश्वरी,प्रवर अवस्थी,अर्णव अवस्थी,आन्या प्रजापति,आद्या गर्ग,देवांशी वर्मा,यशस्विनी नाग ने स्वर्ण पदक तथा गुनीत वालिया,अभिनव मौर्या,अकांश गर्ग,अर्जित सिंह,शौर्य गुप्ता,शाम्भवी नाग ने रजत पदक जीतकर अपने क्षेत्र व जिले का परचम लहराया।
इस प्रतियोगिता में विद्या ताइक्वांडो एकेडमी,योद्धा ताइक्वांडो एकेडमी,ब्रह्मचारी ताइक्वांडो एकेडमी,डी के फाइट क्लब लखनऊ,अवध ताइक्वांडो लखनऊ,तारा ताइक्वांडो एकेडमी लखनऊ,पलिया ताइक्वांडो एकेडमी लखीमपुर आदि ने अपनी टीमों के साथ प्रतिभाग किया। बाराबंकी ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद राकिब व संयुक्त सचिव प्राची यादव ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस प्रतियोगिता के सभी विजेता अप्रैल 2024 में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए हैं। पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के प्रशिक्षक अरुण तिवारी ने पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगे होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए कठिन परिश्रम व एकाग्रता के साथ तैयारी करने की प्रेरणा दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ