पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
एक विवाहिता ने गांव के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। महिला के शिकायती पत्र को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। महिला का आरोप है कि दबंगों ने पहले घर पर जाकर पति को पीटकर लहूलुहान कर पत्नी से छेड़छाड़ किया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई शिकायती पत्र आरोप लगाते हुए कहा है कि मंगलवार की शाम गांव के ही दबंग मनीराम यादव पुत्र उजागिर अपने दो अन्य साथी दुल्लापुर धुसवा गांव के रहने वाले सुनील एवं नंदू के साथ घर पर आये और मेरे पति के बारे में पूछते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे, जब मैं बाहर निकली तो विपक्षी मनीराम ने हाथ पकड़ कर खींच लिया और छेड़खानी की। विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी यहीं शांत नहीं हुए बल्कि गांव में ही एक व्यक्ति के यहां बैठकर अलाव सेंक रहे मेरे पति को भी लाठी-डंडे से मारा पीटा । आरोप है कि अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मामले के संबंध में पीड़ित दम्पति ने नवाबगंज थाना में तहरीर दी है ।इस संबंध में नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया पाया गया है कि, शिकायतकर्ता नशे में दूसरे पक्ष के दरवाजे पर खड़ा होकर गाली गलौज दे रहा था, जिसे मौके से डांट कर हटा दिया गया था। छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं है। कल दोनों पक्ष को बुलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ