पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ छेड़खानी व पति को मारने पीटने के मामले दी गयी तहरीर मामले में थाने पर कोई सुनवाई ना होने पर पीड़ित दम्पत्ति ने ब्रहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने पर दी गयी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया था कि मंगलवार कि शाम उसके घर गांव का युवक अपने दो साथियों नंदू और सुनील के साथ आया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पति को पूछने लगा। जब मैं बाहर आयी तो छेड़खानी की और भाग गया। गांव में एक घर पर अलाव सेंक रहे मेरे पति को भी मारा पीटा। और भाग गए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है बुधवार को वह अपनी रिश्तेदार के साथ थाने पर गई तो एसएचओ ने फटकार कर भगा दिया। आरोप है कि थाने पर तहरीर देने के बाद बुधवार को थाने से जाँच के लिए घर पर आये दो आरक्षियों द्वारा इस मामले में समझौता करने का दबाव बनाया गया। वहीं रात्रि में फोन पर आरक्षी जितेंद्र ने थाने आकर तहरीर बदल कर देने पर कार्यवाही करने कि बात कही। मंगलवार कि इस घटना के बाद ना तो कोई कार्यवाही दोषियों के खिलाफ हुई और ना ही पीड़ित दम्पत्ति का मेडिकल ही हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ