डॉ ओपी भारती
गोंडा:मामूली विवाद को लेकर एक पंचर व्यवसायी को लोहे के रॉड से मार कर दबंग ने लहू लुहान कर दिया। घायल अवस्था में दुकानदार को जिला अस्पताल गोंडा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित के पुत्री के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की रात गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना अंतर्गत राजा सागरा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय संतराम पुत्र रामदुलारे पांडे अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, इसी दौरान युवक ने लोहे के रॉड से मार कर वृद्ध को लहूलुहान कर दिया। जिससे वृद्ध बरामदे में ही अचेतन अवस्था में पड़ा रहा। वृद्ध की लड़की खुशी पांडे ऑनलाइन कोचिंग क्लास अटेंड करती है। मध्य रात्रि में कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद जब वह घर से बाहर निकली तब देखा कि उसके पिता खून से लहू लुहान होकर बेहोशी की अवस्था में पड़े हुए हैं। जिससे वह हल्ला गुहार मचाने लगी, हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग मौके पर मौजूद हो गए, स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने वृद्ध की स्थिति को गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद सुबह फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के लिए सख्त से सख्त निर्देश दिया।
पिता के साथ हुई वारदात के मामले में पीड़ित की पुत्री खुशी पांडे ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के रहने वाले उत्तम मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा है कि एक माह पूर्व देर रात्रि में गाड़ी का पंचर बनवाने के दौरान उक्त आरोपी और उसके पिता के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हुआ था। उस दौरान आरोपी ने देख लेने की धमकी दी थी।
वहीं घटना के बाबत थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि रात में सूचना मिलते ही घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने वृद्ध को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, वही पीड़ित के पुत्री के शिकायती पत्र पर नामजद आरोपी के खिलाफ जान से मार देने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ