डॉ ओपी भारती
गोंडा:वजीरगंज पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट समेत विभिन्न धाराओं के आरोपी युवक को क्षेत्र भ्रमण के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को थानाध्यक्ष अभय सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गौतम,उप निरीक्षक अवनीश शुक्ला,कांस्टेबल अमित कुमार पटेल और नवनीत गौरव सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि लूट में शामिल आरोपी क्षेत्र में अवैध असलहा के साथ घूम रहा है। मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वर्तमान में अपने रिश्तेदार गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना अंतर्गत चौखट के मजरे भीटिया में रहने वाले आरोपी जो मूल रूप से बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरगदही के किठुरा गांव का रहने वाला है, योगेश सिंह पुत्र साधू सिंह उर्फ हरगोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
बता दे कि बीते माह 6 नवंबर के दोपहर बाद वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहराडाढ गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने फैजाबाद के भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड में कनेक्शन एजेंट से तीन लाख चौसठ हजार चार सौ रुपए लूट लिया था। मामले में वजीरगंज पुलिस ने बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरगंगा गांव के रहने वाले दीपक साहनी पुत्र विक्रम के शिकायती पत्र लूट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया था कि घटना को अंजाम देने में आठ लोग शामिल है। जिसके क्रम में वजीरगंज पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल रवाना कर दिया था। जबकि घटना के आठवें आरोपी की तलाश जारी थी।
आरोपी से बरामदगी
पुलिस ने घटना के आरोपी से मय लूट के रुपये से खरीदा गया बीस हजार रुपए का techano spark Android mobile दो हजार रूपया नगद,एक देशी तमंचा 315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बोले थाना अध्यक्ष
आरोपी के गिरफ्तारी के बाबत थाना प्रभारी अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना में वांछित अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ