Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विवाहिता के पति ने रचाई दूसरी शादी, दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला



अर्पित सिंह 

बीवी को मायके भेज कर युवक ने दूसरी शादी रचा डाली। शादी का कार्ड रिश्तेदारों को वितरित होने पर बीवी को पति के दूसरे शादी की जानकारी हुई।

क्राइम जंक्शन से दूरभाष पर बात करते हुए विवाहिता के पिता ने शादी के कुछ दिन बाद से उसका पति लड़की को मायके के छोड़ कर गया था तब से सिर्फ यही उम्मीद थी के किसी दिन समझेगा और अपने बीवी को पुनः वापस ले जाएगा। लेकिन उसने दूसरी शादी रचा डाली। विवाहिता के पिता ने बताया शुक्लागंज बाजार अंतर्गत एक गांव निवासिनी लड़की से 16 दिसंबर को दूसरा विवाह संपन्न कराया है। मामले में पीड़ित पिता ने बेटी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और गोंडा जनपद से जुड़ा हुआ है। गोंडा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुडाडीह गांव के रहने वाले राम करन कनौजिया पुत्र मंगली ने बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2019 के 17 में को पुत्री का विवाह बलरामपुर देहात कोतवाली अंतर्गत बिराहिमपुर के लखना गांव के रहने वाले सुग्रीव कनौजिया पुत्र राम मनोरथ कनौजिया से किया था। आप है की शादी के बाद से ही सुसराल पक्ष के सास मुरता देवी, ससुर मनोरथ पुत्र भगौती, जेठ प्रभु दयाल व उनकी पत्नी और पति सुग्रीव कनौजिया दहेज लोभी व्यक्ति है।

पीड़ित पिता ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए सोने की चेन मोटरसाइकिल और दो लाख रुपए नगद के लिए दबाव बना रहे थे। मांग न पूरी होने की दशा में पुत्री को मार पीट कर घर से भगा दिया। आरोप है कि तभी से पुत्री मायके में है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पिता ने यह भी कहा है कि उसका दामाद सुग्रीव कनौजिया दूसरी शादी कर रहा है।

पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर बलरामपुर के देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी दामाद सहित बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे