अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी को बदनाम करने पर ग्रामीण मुखर हो गये हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ऐसा घृणित काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के इटौरी ग्राम पंचायत निवासी आलोक मिश्र प्रधान प्रतिनिधि के रूप में कामकाज देखते हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में भी आलोक मिश्र आसपास के लोगों की सहायता विभिन्न क्षेत्रों में करते दिखाई देते रहते हैं। गांव के रामपियारे वर्मा, माताफेर वर्मा, रामअवध वर्मा, राधेश्याम, शत्रुघ्न, रजवंती देवी आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि प्रधान प्रतिनिधि आलोक मिश्र को फर्जी तरीके से बदनाम करने का कुछ लोगों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ कुंठाग्रस्त लोग सोशल मीडिया पर मनगढ़न्त व वेबुनियाद झूठी खबरें प्रसारित कर प्रधान प्रतिनिधि को ब्लैकमेल करना चाहते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय, जिससे उनके ग्राम पंचायत की बदनामी सार्वजनिक रूप से न हो सके। लीलापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी उन्हें नही है, तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ