कृष्ण मोहन
गोंडा:खेत की सिंचाई करने गए पिता पुत्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पिता पुत्र के मौत की सूचना से घर में कोहराम व गांव में सन्नाटा फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के रात उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत परसपुर थाना क्षेत्र के बलिकरन पुरवा के रहने वाले पिता पुत्र विद्युत मोटर से खेत की सिंचाई करने के लिए गए थे, खुद के द्वारा बिछाए गए विद्युत तार के चपेट में आने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते यह सूचना गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई। जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया।
बताया जाता है कि परसपुर थाना अंतर्गत राजापुर गांव के मजरे बलिकरनपुरवा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय राघवेंद्र सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे विपन सिंह के साथ गुरुवार की रात विद्युत मोटर से खेत की सिंचाई करने के लिए गए हुए थे। विद्युत मोटर तक करंट ले जाने के लिए विद्युत केबल बिछाया गया था जो कहीं पर कटा हुआ था। कटे हुए विद्युत केबल के चपेट में आने से खेत की सिंचाई करने के दौरान पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राघवेंद्र और विपिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। पिता पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों के सहयोग से परिवार वाले पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिता पुत्र के मौत से जहां पूरा गांव शोक में डूबा है, वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाबत थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि खेत की सिंचाई करने के दौरान विद्युत करंट के चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गई है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है। घटना के बाबत कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। फिर भी पूरे मामले की जांच जारी है।