अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय लालगंज सीएचसी में रविवार को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभिया न का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। विशेष बूथ को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। नौनिहालों को चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी की ओर से टाफिया भी बाँटी गई। अधीक्षक डा० अरविंद गुप्ता व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने नौनिहालों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। अधीक्षक डा० अरविंद ने बताया कि सभी बूथों पर एहतियातन बच्चों को खुराक पिला ई जायेगी। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कहा कि दिव्यांगता के अभिशाप को समाप्त करने के लिए सतकर्तता जरूरी है। संचालन बीपीएम वृजेश पाण्डेंय ने किया। इस मौके पर सभासद सोनू शुक्ला, डा० देव कुमार दुबे, अरविंद शुक्ला, मान सिंह, रंजन जायसवाल, प्रेमा पांण्डेय, सीमा, दिलशाद, सोनू मिश्रा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ