कमलेश
खमरिया खीरी:ऐरा चीनी मिल में तौल केंद्रों से गन्ना लेकर आने वाले ओवरलोड ट्रकों से दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है,एक तरफ जहां ओवरलोड ट्रकों से गन्ना गिरने से लोग असमय घायल हो जान जोखिम में डाल रहे है वही इनकी तेजगति आम राहगीरों को अपना शिकार बना रही है। इसी क्रम में बुधवार को हरदासपुर के अपने खेत को जा रहे 55 वर्षीय किसान को ट्रक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको घायलावस्था में आनन फानन में जिला मुख्यालय ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है।
ऐरा चीनी मिल में तौल केंद्र से गन्ना लेकर जा रही एक तेजगति ओवरलोड ट्रक ने हरदासपुर गांव के पास राजप्रताप सिंह को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब राजप्रताप सिंह अपने खेत मे फसल की देखरेख करने के लिए सड़क पार कर रहे थे। अचानक हुई घटना को देख परिवारीजनों ने अपने घर ने निकलकर घायल हुए मुखिया को आनन फानन में जिला मुख्यालय ले गए, जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। वही इस बाबत उपनिरीक्षक नागेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ