अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। सीएसपी वेलफेयर एसोशिएसन की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एसोशिएसन के जिला व ब्लाक इकाई का गठन किया गया। बैठक में मौजूद बैंक मित्रों ने सर्वसम्मत से त्रिपुरेश पाण्डेय को जिलाध्यक्ष व अमित कुमार जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में कहा गया कि बैंक मित्र ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए बिना अवकाश के काम करते हुए हर घर तक बैकिंग सुविधा को सुलभ करा रहे हैं। यह भी कहा गया कि बैंक मित्रों पर कम्पनी व बैंक द्वारा अनावश्यक कार्य का दबाव भी बनाया जाता है। बैठक में एसोशिएसन की मजबूती पर जोर दिया गया। इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, चंदन वर्मा, सुमित चौरसिया, कुलदीप मौर्य, अनुज शुक्ल, आशीष तिवारी, मो. हासिम, शिवनरेश आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ