Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

होम बेस्ड एजुकेशन के लिए ईसानगर में दिव्यांग (सीपी) बच्चों को वितरित की गई टीएलएम किड



कमलेश

खमरिया खीरी:दिव्यांग (सीपी) बच्चों के होम बेस्ड एजुकेशन के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर ईसानगर ब्लॉक में परिषदीय विद्यालयों में नामांकित विशेष बच्चों के लिए जिला मुख्यालय से भेजी गई होम बेस्ड एजुकेशन किड सोमवार को वितरित की गई। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों समेत ब्लॉक में तैनात विशेष शिक्षक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे। एजुकेशन किड पाकर बच्चों समेत उनके अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग (सेरेब्रल पाल्सी) मस्तिष्क पक्षाघात वाले बच्चों की शिक्षा के लिए शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा माला श्रीवास्तव की देखरेख में ईसानगर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय दरिगापुर में विशेष शिक्षक नरेश गुप्ता,विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश यादव,सहायक शिक्षक मो.आमीन,सतीश कुमार व अमित कुमार समेत पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी उर्फ लालू भैया ने कक्षा सात व कक्षा चार में पढ़ने वाले दिव्यांग निक्की व शुभ को होम बेस्ड एजुकेशन किड वितरित की, जिसको पाकर अभिभावकों के साथ साथ बच्चों के चेहरे पर खुशी व्याप्त हो गई। यही नहीं बच्चों से प्रभावित होकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी ने दोनों बच्चों को 500-500 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में भेंट कर भविष्य में हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया। इस बाबत प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में होम बेस्ड एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत मस्तिष्क पक्षाघात रोग से पीड़ित बच्चों को शिक्षण सहायक सामग्री वितरित की गई है,इससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे